Wednesday, June 11, 2008

ग्वालियर में ब्रेकिंग न्यूज़



ग्वालियर में इन दिनों मीडिया के बारें में हर पल ब्रेकिंग न्यूज़ मिल रही है ! इसका मुख्य कारण दो समाचार पत्रों का प्रकाशन करीब है ! चूँकि दोनों समाचार पत्रों की नींव यहीं से है लिहाज़ा पत्रकारों को अच्छे पैकेज मिलना शुरू हो गए है ! फिलहाल इसमे दैनिक अदित्याज भारी दिख रहा है ! यही कारण है की ग्रुप वाले समाचारपत्रों को छोड़कर अदित्याज का दामन थाम रहे है ! नवभारत, नईदुनिया, में अपना मार्केटिंग का जलवा दिखाने के बाद शशि चांदिल ने एड विभाग की कमान संभाल ली है ! शशि चांदिल विज्ञापन की दुनिया की जानी मानी शख्सियत है ! इसके अलावा बतौर पी आर ओ नीरजा सिंह, office adminitrator के रूप में श्रीमती दीप्ति सक्सेना, ने अपना कार्यभार संभाल लिया है ! उधर भोपाल में पत्रिका का तूफान आने के बाद ग्वालियर में पत्रिका की हलचल शुरू हो चुकी है ! ग्वालियर ब्यूरो के रूप में शैलेन्द्र तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह जोइनिंग दे चुके हैं ! सूत्रों के अनुसार पत्रकार कुछ माह बाद ग्वालियर से अपना संस्करण शुरू करने वाली है ! यही नहीं अभी अभी एक और ब्रेकिंग न्यूज़ मिली है की ग्वालियर और मुरेना से एक साथ दो संस्करण "अजयभारत" समाचार पत्र के शुरू होने की शुगबुगाहट है ! अब अगर प्रचार-prasar की बात की जाए! तो दैनिक अदित्याज के होर्डिंग लोगों में काफ़ी आकर्षित कर रहे हैं लीग से अलग दिए जा रहे मेसेज जनचर्चा का विषय है ! वहीं अन्य समाचार पत्रों होर्डिंग्स लगना शुरू कर दिए है ! जिनमे हिंदुस्तान एक्सप्रेस, जनदर्शन, बी पी एन भी शामिल है कुल मिलाकर ग्वालियर मीडिया ब्रेकिंग न्यूज़ और होर्डिंग्स वार शुरू हो गया है !

1 comment:

vivek said...

achha likhte ho